कलाग्राम मेले में गूंजे डोगरी गीत, मोर पंख वाली ड्रैस पहन नाचे कलाकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : कलाग्राम मेले में जम्मू से आई कलाकार मोनिका ने ङ्क्षहदी-पंजाबी और डोगरी गीत पेश कर शाम को और सुरीला बना दिया। इसके बाद मंच पर पंजाबी फोक सॉन्ग इमानत प्रीत ने भी पेश किए। मोर पंख वाली ड्रैस पहन कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की धुन पर नृत्य और करतब दिखाकर दर्शकों की दिल जीता। इसके अलावा भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

 

अनारसा मिठाई को लोग कर रहे पसंद :
गौतम बुद्ध प्लेस की मिठाई बनाकर यहां बिहार से आए डा. राम प्रसाद अपनी कला दिखा रहे हैं। खोये, तिल, चावल से बनी इस अनारसा मिठाई को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। डा. राम प्रसाद ने धार्मिक दृष्टि से बताया कि पितृों को खुश करने के लिए इसमें तिल और भगवान को प्रसन्न करने के लिए इसमें घी डाला गया है और ज्ञान का प्रतीक है, इसलिए महात्मा बुद्ध के प्लेस पर इस मिठाई का बड़ा महत्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News