बिजली कर्मी की हत्या मामले में फरार किन्नर की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 07:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-25 स्थित जनता कालोनी में बिजली विभाग के सब-स्टेशन अटैंडैंट हरविंद्र सिंह की हत्या मामले में अदालत ने आरोपी अतुल और विकास को एक दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस की फरार आरोपी किन्नर सोनम की तलाश में छापेमारी जारी है। सैक्टर-11 थाना पुलिस ने एस.डी.ओ. अरविंद यादव की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि कालोनी में रहने वाले जिन डिफाल्टरों ने बिजली के बिल जमा नहीं किए थे उनके कनैक्शन काटने के लिए एस.डी.ओ. अरविंद यादव की अगुवाई में 8 से 10 कर्मचारियों की टीम कालोनी में पहुंची थी। इस दौरान वे कालोनी में एक घर में कनैक्शन काटने पहुंचे जिसका बिजली का बिल लगभग 53 हजार रुपए था। कर्मचारी घर के बाहर पहुंचे तो 2 युवकों विकास और अतुल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और एस.डी.ओ. अरविंद यादव के साथ हाथापाई करने लगे। यह देख हरविंद्र ने युवकों का विरोध करना चाहा तो युवकों ने हरविंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। हरविंद्र उनके चंगुल से छूटकर जब सड़क पर पहुंचा तो वह बेसुध हो गया। हरविंद्र को उपचार के लिए पी.जी.आई. पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News