हरियाणा में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): सोशल मीडिया एवं आई.टी. सैल कांग्रेस ने हरियाणा में महिलाओं के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन सैल के संयोजक सुनील यादव के नेतृत्व में निकला गया, जिसके तहत युवा कार्यकर्त्ता सैक्टर-45 पार्क में एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए 45-33 लाइट प्वाइंट पर पहुंचे और कैंडल जलाकर पीड़ित परिवारजनों को न्याय दिलवाने की मांग की।

मार्च की अगुवाई कर रहे युवा नेता व सचिव बिनायक बंगिया ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से महिलाओं और लड़कियों के साथ दरिंदगी की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। भाजपा शासित सरकार व प्रशासन में महिलाएं ही नहीं छोटी बच्चियों के साथ ऐसी शर्मनाक घटनाएं घट रही हैं।

 उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता संदीप कुमार, माही नवाब, विन्नी सिंह, रितिक, अखिल ठाकुर, ध्रुव, दलजीत, राजू, विक्रमजीत आदि भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News