नशीले पदार्थ बेचने का काम करता था शिक्षा बोर्ड का क्लर्क

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 08:53 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पुलिस ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का एक क्लर्क को लिक्विड अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुरसेवक सिंह है, जो मोहाली के सैक्टर-68 का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन फेज-8 में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एस.एच.ओ. जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शाखा-1 का क्लर्क गुरसेवक सिंह नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। वह आज भी अफीम लेकर बोर्ड की ओर आ रहा है। पुलिस ने फेज-8 की लाइटों के पास नाका लगाकर उसे दबोच लिया। वह बाइक से बोर्ड की ओर आ रहा था। एस.एच.ओ. ने बताया कि उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 46 ग्राम लिक्विड अफीम बरामद हुई। उसे मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News