अकांक्ष मर्डर केस: बचाव पक्ष ने मांगे दस्तावेज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष की हत्या के मामले में मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से पुलिस से कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं। बचाव पक्ष के वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि केस में अभी तक मृतक की विसरा रिपोर्ट नहीं आई है।

इसके अलावा 2 गवाहों राजन और करणयोग के कपड़ों पर लगे खून की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, जिस कार में अकांक्ष को ले जाया गया था, उससे लिए गए ब्लड सैंपल की रिपोर्ट भी नहीं आई है। वहीं, बी.एम.डब्ल्यू. कार की मैकेनिकल रिपोर्ट भी नहीं आई है। बचाव पक्ष ने उक्त सभी रिपोर्ट्स की कॉपी मुहैया कराने की अपील की है ताकि आरोपी फरीद को अपने बचाव का मौका मिल सके, जोकि उसका कानूनी अधिकार है।

 उनका कहना है कि केस में आरोपी बनाए गए हरमेहताब सिंह पर आरोप तय करने से पहले केस से जुड़े सभी दस्तावेज उन्हें मुहैया कराए जाएं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स हैं जो अभी आनी बाकी हैं। ऐसे में उन रिपोर्ट्स और अन्य दस्तावेजों के आने के बाद ही आरोप तय किए जाएं ताकि आरोपी को अपने बचाव का मौका मिल सके। अदालत ने पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News