कालका-दिल्ली शताब्दी में लगी आग, गार्ड की मुस्तैदी ने बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): कालका-दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12012 के जेनरेटर में अचानक आग लग गई। इसके बाद गार्ड की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया। इसके कारण शताब्दी एक्सप्रैस करीब 1 घंटा लेट हो गई। ट्रेन के जेनरेटर में लगी आग लगने की बात पता चलने के बाद चंडीमंदिर के पास ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री ट्रेन से उतर गए।

इसके बाद आर.पी.एफ. व स्टेशन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया। कालका आर.पी.एफ. के एस.आई. सूरत सिंह ने बताया कि चंडीमंदिर के पास शाम को 6.05 मिनट पर कालका-नई दिल्ली शताब्दी के जेनरेटर से धुंआ निकल रहा था। गार्ड द्वारा ट्रेन के ड्राइवर को इसकी सूचना देने के बाद जैसे ही ट्रेन चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन पर रुकी, जेनरेटर में आग लग गई।

वहीं, सभी लाइट्स व ए.सी. को बंद कर दिया गया था। इसके कारण यात्रियों का गर्मी में बुरा हाल हो गया। कालका से इंजीनियर आने के बाद जेनरेटर को ठीक कर गाड़ी को भेजा गया। वहीं, चंडीमंदिर स्टेशन अधीक्षक एस.बी. पटेल की ओर से कालका आर.पी.एफ. को सूचना देने के बाद जवान भी मौके पर पहुंचे। ट्रेन को 7.10 बजे रवाना कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News