SBI के बाद अब इस बैंक ने घटाई बचत खातों पर ब्‍याज दरे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए या इससे कम के डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है। वहीं इसी कड़ी में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का नाम भी जुड़ गया है।आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने डिपॉजिट पर ब्याज कम कर दिया है। बैंक ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है।
PunjabKesari
दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर दर में कटौती की है। दोनों बैंकों ने एमसीएलआर दर में शून्य दशमलव शून्य पांच परसेंट की कटौती है। इससे इन दोनों बैंकों से लोन लेना थोड़ा सस्ता हो गया है। एम.सी.एल.आर. वो दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News