Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च, ये हैं इसके सबसे खास फीचर्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः Galaxy सीरीज को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus को पेश किया। साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज Samusng ने न्यूयॉर्क के एक इवेंट में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ लॉन्च कर दिया है। इनकी बिक्री 21 अप्रैल को शुरू होगी। यह मिडनाइट ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, सिल्वर, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे। यानी यह पांच कलर ऑप्शन में एवेलेबल होगा। Galaxy S8 की खास बात ये है कि कंपनी ने पहली बार इसमें होम बटन नहीं दिया है।

कीमत
लीक रिपोर्टेस की मानें तो सैमसंग डिवाइस की कीमत 849 यूरो लगभग 60 हजार के आस-पास होगी। वहीं इसके S8+ के कीमत की बात करें तो इसमें 949 यूरो ( लगभग 69,000 रुपए ) हो सकती है। 28 अप्रैल से ये कुछ चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स और हार्डवेयर
Galaxy S8 में 5.8 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि Galaxy S8 Plus में 6.2 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। Infinity डिस्प्ले के साथ इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक यह पहला स्मार्टफोन है जो UHD Alliance सर्टिफाइड है।

हाईटेक सिक्योरिटी से लैस हैं  Galaxy S8 और S8+
Galaxy S8 और S8+ में बायोमैट्रिक सिक्युरिटी फीचर दिए हैं।
इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग सिक्युरिटी का फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा। इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट, फेस, पैटर्न, पासवर्ड शामिल हैं। आइरिस स्कैनर की मदद से पलक झपकते ही फोन अलनॉक हो जाएगा। 
PunjabKesari
ये हैं Galaxy S8 के फीचर्स
- Galaxy S8 में 5.8-inch QHD+ (1440x2960 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है।
- इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
- ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है।
- कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है।
- हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
- स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस हैंडसेट का डायमेंशन 148.9x68.1x8mm और वजन 155 ग्राम है।


PunjabKesari
Galaxy S8+ के फीचर्स
- Galaxy S8+ में 6.2-inch QHD+ (1440x2960 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है।
- इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
- ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है।
- कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है।
- हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
- स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5x73.4x8.1mm और वजन 173 ग्राम है।

दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 835 प्रोसेसर दिए गए हैं। दोनों में 4GB रैम हैं और इनकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।

बैटरी
Galaxy S8 और S8+ में क्रमशः 3,000mAh और 3,500mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों में 4G LTE, WiFi, Bluetooth v5.0, USB Type C, NFC औऱ जीपीएस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होने चाहिए।

वर्चुअल ऐसिस्टेंट Bixby
इन स्मार्टफोन्स में वर्चुअल ऐसिस्टेंट Bixby दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दुनिया के बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से एक है। इसके लिए फोन में एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है जिसके जरिए इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। यह आपके सवालों जवाब देगा और आपकी बातों का मतलब समझेगा। ऐसा कंपनी ने दावा किया है. ये कमोबेश गूगल ऐसिस्टेंट के तर्ज पर ही काम करेगा। इसके लिए कंपनी ने दूसरी कंपनियों के साथ करार किया है।

नया डिजाइन
Galaxy S8 में बिना बेजल वाली एज टू एज स्क्रीन दी गई है जो फोन के फ्रंट का 80 फीसदी है। एक हाथ से यूज करने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है। फोन के पीछे कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।

Galaxy S8 को कर सकते हैं कंप्यूटर में तब्दील
Samsung ने DeX फीचर भी लॉन्च किया है जिसे Galaxy S8 में दिया गया है। इसक जरिए स्मार्टफोन को मॉनिट र से कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर के तौर पर यूज किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फीचर्स हैं और कंप्यूटर के हल्के फुल्के काम इसके जरिए आसानी से किए जा सकते हैं। बता दें कि पहले ऐसा ही फीचर माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News