प्याज-पैट्रोल के दाम आसमान पर, थोक महंगाई दर 6 माह के उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा महंगाई दर के 7 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद थोक महंगाई दर में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के साथ प्याज, सब्जियों, दूध, फलों और चीनी की कीमतों में तेज बढ़ौतरी के कारण अक्टूबर में थोक महंगाई की दर बढ़ गई हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले साल अक्टूबर में यह 1.27 प्रतिशत और इस साल सितंबर में 2.60 प्रतिशत रही थी। यह इस साल अप्रैल के बाद थोक महंगाई का उच्चतम स्तर है। अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.85 प्रतिशत रही थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में अप्रैल से अक्टूबर के बीच थोक महंगाई की औसत दर 2.03 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3.53 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में प्याज के दाम 127.04 प्रतिशत बढ़े। सब्जियों की महंगाई दर 36.61 प्रतिशत, अंडे, मांस तथा मछलियों की 5.76 प्रतिशत, चीनी की 5.08 प्रतिशत, फलों की 3.96 प्रतिशत और दूध की 3.86 प्रतिशत रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News