भारतीय सेना के हथियार बनाने के लिए L&T का हानवा टेकविन से समझौता

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्‍लीः  इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज लार्सन ऐंड टूब्रो ने दक्षिण कोरिया की हानवा टेकविन (एच.टी.डब्ल्यू.) के साथ आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता भारतीय सेना के लिए 'सेल्फ प्रोपेल्ड गन' की आपूर्ति के लिए है। लार्सन ऐंड टूब्रो ने बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में यह जानकारी दी।

उसने कहा कि लार्सन ऐंड टूब्रो तथा एच.टी.डब्ल्यू. ने भारतीय सेना के लिए 'सेल्फ प्रोपेल्ड गन' की आपूर्ति के अनुबंध को पूरा करने के लिए समझौता किया है। लार्सन के 9 वी.ए.जे.आर.ए.-टी गन के परीक्षण और प्रदर्शन के आधार पर एकमात्र पात्र बोलीदाता थी। इसे एल.ऐंड.टी. ने प्रौद्योगिकी सहयोगी एच.टी.डब्ल्यू. के साथ मिलकर बनाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News