निगम ने किया डिफाल्टरों की प्रॉपर्टी को सील

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है जिसके तहत जोन-2, जोन-3 तथा जोन-4 क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों ने डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टी को सील किया। असिस्टेंट इंजीनियर हेमंत राव की टीम ने यूनिटेक बिजनेस जोन टावर ए-5 निर्वाणा में 10 प्रॉपर्टीज को सील करने की कार्रवाई की। वहीं, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर-2 देवेंद्र कुमार की टीम ने उद्योग विहार, सत्यम प्लाजा, अपना बाजार में विभिन्न प्रॉपर्टीज को सील किया। 

इसके अलावा, डी.एल.एफ. फेज-2, सेक्टर-29 सहित अन्य स्थानों पर भी टीमों की कार्रवाई जारी रही। आज की कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि काफी लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान संबंधी चैक मौके पर ही टीम को सौंपा। नगर निगम सीमा में स्थित सभी प्रकार के भवनों, प्लॉटों का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना जरूरी है। जमा नहीं करवाने की सूरत में 18 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज एवं पैनल्टी के साथ-साथ प्रॉपर्टी को सील एवं अटैच किया जा सकता है तथा सीवर एवं बिजली के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News