बैंक आफ इंडिया को दूसरी तिमाही में आएगा लाभ

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 05:51 PM (IST)

कोलकाता: बैंक आफ इंडिया (बी.ओ.आई.) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लाभ में आने की उम्मीद है। बैंक को लगातार पिछले 2 साल से घाटा हो रहा है। बी.ओ.आई. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी डी.बी. महापात्र ने कहा कि हमारा परिचालन लाभ और शुद्ध आय मजबूत हैं लेकिन फंसे कर्ज के एवज में अधिक प्रावधान से हमें नुक्सान हो रहा था। हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) के लिए प्रावधान 60 प्रतिशत तक है जिसके कारण उसे नुक्सान हुआ है। लेकिन जब फंसे कर्ज की स्थिति बेहतर होगी, हमें लाभ होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News