बिहार को विकसित राज्य बनाने में मददगार होगा केंद्र का विशेष पैकेज : भाजपा

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 05:19 PM (IST)

पटना  : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बिहार के लिए घोषित 1.65 लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को राज्य को नए युग में ले जाने वाला बताया और कहा कि इससे प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में मदद मिलेगी।  बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित 1.65 लाख करोड़ रुपये का विषेष पैकेज बिहार को एक नए युग में ले जाने वाला और बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाने में मददगार साबित होगा। श्री यादव ने कहा कि टिन का चश्मा लगाये बिहार के नेताओं को विषेष पैकेज की खूबियां नहीं दिख रही है। पैकेज के तहत ही केंद्र सरकार से मिल रही झोली भर राशि से राज्य के करोड़ों रुपये के विकास कार्य संचालित हो रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस की चरण वंदना करने वाले नेता बतायें कि आजादी के बाद कांग्रेस की किसी सरकार ने एक मुश्त इतनी राशि दी थी।

भाजपा नेता ने कहा कि सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण के लिए 54, 713 करोड़, गंगा, कोसी और सोन नदी पर आठ मेगापुल, 2700 करोड़ रूपये के व्यय से पटना में एक नये हवाई अड्डा का निर्माण तथा रक्सौल, गया एवं पूर्णिया हवाई अड्डा का विकास, 600 करोड़ रुपए की लागत से पटना, भागलपुर और गया मेडिकल कॉलेज का उन्नयन और विकास, बांका में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से 4,000 मेगावाट, बक्सर में 1,300 मेगावाट का बिजली कारखाना और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कृषि और घरेलू कार्यों के लिए अलग-अलग फीडर की योजना और चल रहा कार्य क्या राज्य सरकार को दिख नहीं रहा है? यह तो विषेष पैकेज की महज झांकी है। श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के विषेष पैकेज से चल रही विकास योजनाओं को विरोध की राजनीति में नहीं घुसेड़ना चाहिए। ऐसी कुत्सित मानसिकता वाले लोगों के कृत्य विकासात्मक कार्य में अड़ंगा पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विषेष पैकेज बिहार की विकास योजनाओं को भी एक नयी दिशा देगा। यही दिशा आगे चल कर देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में बिहार को खड़ा करेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News