BSEB 10th Result 2017: रिजल्ट घोषित, 51% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार स्‍कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)  ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। छात्र अपना रिजल्ट (www.biharboard.ac.in) पर जाकर देख सकते है। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार टॉपर्स की पहले ही जांच हो गई है। इस साल 51% छात्रों ने सफलता हासिल की है।  जबकि 49 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। 10वीं में 51.37 प्रतिशत छात्र और 40 फीसदी से अधिक छात्राएं पास हो गई हैं। वहीं सिर्फ 14 फीसदी बच्चों को फर्स्ट डिवीजन मार्क्स मिले हैं। 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं। 17 लाख छात्राओं ने परीक्षा मे हिस्‍सा लिया था। जिसमें से करीब 8 लाख 56 हजार बच्‍चे पास हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 10वीं में टॉप करने वाले सभी 10 छात्र एक ही स्‍कूल के हैं और ये स्‍कूल जमुई में है। इस स्कूल का नाम है सिमुलतला स्‍कूल। इसे राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिना जाता है। दरअसल, पहले स्‍थान पर प्रेम कुमार जोकि लखीसराय से हैं उन्होंने ने 500 में से 465 अंक प्राप्त हैं। दूसरे नंबर पर भव्‍या कुमारी जो जमुई से हैं। उसने 500 में से 464 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर हर्षिता कुमारी ने 500 में से 452 अंक हासिल किए यह लड़की भी जमुई से हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News