फारूक के बयान से सहमत नहीं नीतीश, कहा- यह क्षेत्र है भारत का अभिन्न अंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 02:33 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिए जाने के बयान पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत का भी अभिन्न अंग है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है और इसमें शक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ ही पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है। लोकतंत्र में सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

बता दें कि अब्दुल्ला ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाना चाहिए। इससे जम्मू कश्मीर राज्य की समस्याओं का समाधान हो जाएगा और सीमा पर दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे।

हालांकि उन्होंने जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र घोषित करने के फॉर्मूले को खारिज करते हुए कहा था कि इस क्षेत्र के तीन ओर से परमाणु शक्ति संपन्न देश भारत, चीन और पाकिस्तान से घिरे होने के कारण ऐसा संभव नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News