सरकारी आवास को लेकर तेजप्रताप के बयान पर मंत्री का पलटवार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 12:51 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने आवंटित सरकारी आवास को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह जगह इंसानों के रहने लायक नहीं है। उनके तंज का करारा जवाब देते हुए भवन निर्माण मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा है कि जीत हासिल करके आए हैं इसलिए आपको यह आवास दिया गया है। 

राजद के पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों से आवास खाली कराने के सरकार के आदेश पर पटना हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई 6 नवंबर को होगी। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है। 

मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
भवन निर्माण मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर सभी पूर्व मंत्रियों को पुराना आवास खाली करना ही होगा। ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवास खाली करवाए जाएंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News