बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के लिए 1.4 करोड़ मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 11:33 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने लोगों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में 1 करोड़ 4 लाख 20 हजार रुपए व्यय की मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना का कार्यान्वयन करने के लिए 1 करोड़ 4 लाख 20 हजार रुपये व्यय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

मेहरोत्रा ने बताया कि इस मद में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 45 करोड़ 77 लाख 86 हजार रुपए तथा राज्य की हिस्सेदारी 30 करोड़ 51 लाख 0 हजार रुपए होगी। वहीं, राज्यांश मद से इसमें अतिरिक्त सहायता के रूप में 15 करोड़ 1 लाख 44 हजार रुपए दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News