इस तरह से घर पर करें बालों को सीधा (PICS)

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2015 - 03:58 PM (IST)

आज कल सीधे बालों का ट्रेंड सा चल रहा है। अगर अाप अपने बालो को घर पर सीधा करना चाहते है तो जान ले कि यह सिर्फ कुछ समय के लिए ही सीधे हो सकते है। ज्यादा समय तक बालों के सीधा रखने के लिए अाप किसी सलोन या पार्लर पर जा कर कुछ नर्इ तकनीक अपना सकती है। अगर अापने किसी विवाह या डिनर पार्टी में जाना है तो अाप कुछ समय के लिए ही  इन तरीको से बालों को सीधा रख सकती है। 

घर पर कुछ वक़्त के लिए बालों को सीधा करना

अाप घर पर ही कुछ समय के लिए अपने बालों पर हेयर स्क्रम लगा कर आयरन के प्रयोग से सीधा कर सकते है। एेसा करने से अापके बालों को गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाता जा सकता है। 

जब आप हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग करें तो आप इन बातों का ध्यान रखें-

• हेयर स्ट्रेटनर का ज्यादा तापमान रखकर बालों को नुकसान न पहुंचाएं। 

• बिजली के झटके से बचाने के लिए आपको बालों के सूखने के बाद ही हेयर स्ट्रेटनिंग करनी चाहिए। 

• जब भी आप बालों पर किसी गर्म उपकरण का उपयोग करें तो बालों को पहले अच्छी तरह कंडीशंनिंग कर लें।

-हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग 

अपने बालों को सीधा करने के लिए बालों को दो हिस्सो में बाट लें। इसके बाद हेयर स्ट्रेटनर को बालों की पूरी लम्बाई पर ऊपर से लीचे की तरफ प्रयोग करें। एेसा करने से अापके बाल सीधे हो जाएगें।

-बाल सीधे करना 

अगर आप बालों को अच्छी तरह से सीधा करना चाहती है तो अापको पहले बालों पर कुछ रसायन या रेलेक्ज़र का प्रयोग करना होगा ताकि अापके बालों को किसी तरह की नुक्सान न हो सकें। घर में बाल सीधे करने की जगह अाप किसी अच्छे पार्लर की सलाह ले या फिर सलोन ही जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News