कृषि मंत्रालय को मिले नए चेहरे

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में आगे किसान गजेन्द्र सिंह शेखावत को कृषि मंत्रालय मंत्रालय में बतौर राज्य मंत्री शामिल किया गया है। साथ ही कृष्णा राज को भी इस महत्वपूर्ण मंत्रालय में लाया गया है। स्पष्ट रूप से कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।

शेखावत और कृष्णा राज ने ने एस एस अहलूवालिया और सुदर्शन भगत का स्थान लिया है। मंत्रिमंडल फेरबदल में जहां अहलूवालिया को पेय जल और स्वच्छता विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है वहीं भगत जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री होंगे। इससे पहले, कृष्णा राज महिला और बाल विकास राज्यमंत्री जबकि राजस्थान से आने वाले आरएसएस कार्यकर्ता शेखावत वित्त पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य थे। कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला पंचायती राज्य मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। कुल मिलाकर किसानों की आय दोगुनी करने तथा प्रमुख योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कैबिनेट मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ तीन कनिष्ठ मंत्री काम करेंगे। शेखावत, कृष्णा और रूपाला क्रमश: राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात से हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News