धन शोधन मामले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:55 AM (IST)

कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) विशेष पीएमएलए अदालत ने धन शोधन मामले में आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत अवधि 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है।

दोनों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।

चटर्जी और मुखर्जी को उनकी जेलों से डिजिटल माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।

दोनों में से किसी ने भी अदालत में जमानत अर्जी नहीं दी थी।

बैंकशैल अदालत में धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश ने चटर्जी और मुखर्जी दोनों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News