मैड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में ‘मुख्य’ देश होगा भारत: राजदूत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 01:04 AM (IST)

कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ ने मंगलवार को कहा कि भारत को 2025 के मैड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।
सोमवार से शुरू हुए 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में स्पेन मुख्य (थीम) देश है।
''स्पेन पवेलियन'' में मौजूद रिडाओ ने कहा, ‘‘हम भारतीय लेखकों से सीधा संबंध स्थापित करना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत इस पुस्तक मेले से बड़े पैमाने पर होगी।’’
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम 2025 में मैड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश (थीम कंट्री) के तौर पर भारत को आमंत्रित कर रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News