दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में भारी बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 07:28 PM (IST)

कोलकाता, 27 सितंबर (भाषा) कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में एक अक्टूबर को चक्रवातीय परिसंचरण बनने का अनुमान है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक जी. के. दास ने कहा कि इस कारण दो अक्टूबर, महासप्तमी के दिन कोलकाता और राज्य के अन्य दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि बंगाल में दुर्गा पूजा का मुख्य उत्सव महासप्तमी से शुरू होकर महादशमी तक, चार दिन चलता है।

दास ने कहा, ‘‘उत्सव के चारों दिन बारिश होने की संभावना है और दो अक्टूबर को मूसलाधार बारिश का अनुमान है। वहीं पांच अक्टूबर तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।’’
उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को बनने के बाद यह चक्रवातीय परिसंचरण और गहरा हो सकता है।

इस खबर से सार्वजनिक पूजा पंड़ाल के आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं।

कॉलेज स्क्वायर पूजा समिति के सचिव बिकास मजूमदार ने कहा, ‘‘प्रकृति पर हमारा कोई जोर नहीं है लेकिन हमें आशा है कि मां दुर्गा कोविड से पहले की तरह ही भव्य उत्सव सुनिश्चित करेंगी, जब कोई व्यावधान नहीं पड़ता था।’’
मजूमदार ने पीटीआई/भाषा को बताया कि पूजा समिति किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है, लेकिन सड़कों पर जलभराव/जलजमाव रोकने तथा मूसलाधार बारिश होने पर तत्काल जल निकासी सुनिश्चित करने में कोलकाता नगर निगम की भूमिका महत्वपूर्ण है।

काशी बोस लेन पूजा समिति के महासचिव सोमेन दत्ता ने कहा, ‘‘हम प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश माहौल ना खराब कर दे क्योंकि दो साल के बाद भव्य उत्सव का आयोजन हो रहा है और यूनेस्को से मिले सम्मान के कारण यह और महत्वपूर्ण हो गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अगर मूसलाधार बारिश होती है, तो हमारे पास शॉर्ट सर्किट को रोकने, प्रतिमाओं और सजावट को खराब होने से बचाने का पूरा इंतजाम है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News