बनर्जी ने कोलकाता के महापौर को सड़क, उद्यान का नाम प्रणब मुखर्जी के नाम पर रखने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 08:58 PM (IST)

कोलकाता, 25 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम को शहर में एक सड़क और एक उद्यान का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर रखने का निर्देश दिया।

दक्षिण कोलकाता के चेटला अग्रणी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए बनर्जी ने मुखर्जी को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बॉबी (फिरहाद हकीम) को एक छोटे उद्यान तथा एक सड़क का नाम प्रणब मुखर्जी की स्मृति में (उनके नाम पर) रखने को कहा है, भले ही सड़क छोटी क्यों न हो।’’
उन्होंने गायिका संध्या मुखोपाध्याय, द्विजेन मुखोपाध्याय और निर्मला मिश्रा को भी याद किया तथा महापौर को उनके नामों पर भी सड़कों एवं उद्यानों का नाम रखने को कहा।

बनर्जी ने कहा कि इस साल दुर्गा पूजा त्योहार के नाम पर दो विशिष्ट बातें हैं: यूनेस्को द्वारा अस्पृश्य सांस्कृतिक धरोहर का तमगा और यात्रा लेखकों के वैश्विक संगठन द्वारा संस्कृति के लिए श्रेष्ठ गंतव्य का तमगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News