कोलकाता के डाकघरों में मामूली कीमत पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:44 AM (IST)

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के केंद्र के ''हर घर तिरंगा'' अभियान के तहत पश्चिम बंगाल,सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुल 9,087 डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज मामूली कीमत पर उपलब्ध हैं।
इंडिया पोस्ट के एक अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि एक अगस्त से अब तक पश्चिम बंगाल में डाकघरों से करीब 90,000 तिरंगों की बिक्री हुई।
पश्चिम बंगाल सर्कल के डाक विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को आसानी से उपलब्ध करवाने और ऑनलाइन ऑर्डर को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डाकघर में बड़ी संख्या में काउंटर बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक राष्ट्रीय ध्वज की कीमत 25 रुपये है।
देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है और ‘‘लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाने और राष्ट्रध्वज को लेकर जागरुकता बढ़ाने’’ के लिए 13 से 15 अगस्त तक केंद्र की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News