ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:18 PM (IST)

कोलकाता, 27 मई (भाषा) ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) में शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

कॉलेज स्ट्रीट में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के बाहर लगभग 200 छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि छह महीने के सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को पूरा करने और ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए कक्षाओं में दो महीने की पढ़ाई पर्याप्त नहीं है।

सीयू से संबद्ध बंगबासी कॉलेज के छात्र अरिजीत साहा ने कहा, ‘‘केवल दो महीने के लिए कक्षाएं आयोजित की गईं और हमसे पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा देने की उम्मीद की जा रही है। यह तभी संभव है जब परीक्षा पिछले दो वर्षों की तरह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाये।’’
विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में पिछले एक सप्ताह में दो बार इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया है।

इस बीच कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विश्वविद्यालय सभी संबंधित हितधारकों से राय लेने के बाद अंतिम फैसला करेगा।

सीयू के एक अधिकारी ने कहा कि जहां संकाय ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में है, वहीं छात्र संघों सहित छात्रों का एक वर्ग चाहता है कि ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली जारी रहे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News