आईपीएस, डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के बीच समानता सुनिश्चित किये जाने की जरूरत: ममता

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 10:47 PM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में आईपीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों के बीच ‘‘भेदभाव’’ है और उनके बीच समानता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कोलकाता पुलिस के एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में भर्ती होने वाले राज्य से लोगों की कमी पर खेद जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को उनकी नियुक्ति के दौरान सब कुछ मिलता है। डब्ल्यूबीसीएस (पश्चिम बंगाल सिविल सेवा) अधिकारियों के पास उनके मुद्दों पर गौर करने के लिए एक संघ भी है। लेकिन, डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के पास ऐसा कुछ नहीं है। राज्य पुलिस सेवा में बहुत भेदभाव है।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर एक आईपीएस अधिकारी को 2,000 रुपये का भत्ता मिलता है, तो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को 200 रुपये मिलते हैं। मैंने ऐसा डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों के लिए किया है, लेकिन डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। मैं चाहती हूं कि इस पर ध्यान दिया जाए। आज मैंने मुख्य सचिव, गृह सचिव और वित्त विभाग को एक पत्र भेजा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News