मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने को लेकर बंगाल विस में विधेयक पेश किया जायेगा: बसु

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 09:19 PM (IST)

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पत्रकारों को बताया कि राज्य विधानसभा में जल्द ही विधेयक के रूप में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

बसु ने कहा, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के स्थान पर मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को जल्द ही विधानसभा में एक विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।’’
राज्यपाल वर्तमान में राज्य के 17 राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति हैं।

राज्य सरकार के फैसले पर राजभवन ने कोई बयान नहीं दिया है और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को की गई फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिल सका है।

गौरतलब है कि जुलाई 2019 में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से धनखड़ का कई मुद्दों पर राज्य में ममता बनर्जी सरकार के साथ विवाद रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News