ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का मुनाफा मामूली बढ़त के साथ 29 करोड़ रुपये पर
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 08:53 PM (IST)

कोलकाता, 16 मई (भाषा) प्लाइबोर्ड कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 448.6 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सोमवार को कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से लागत बढ़ने के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज तुलसियान ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2021-22 में मांग परिदृश्य में सुधार देखा है और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन हासिल किया है। लेकिन कच्चे माल की मुद्रास्फीति और उपलब्धता का मुद्दा हमारी वृद्धि को प्रभावित कर रहा है।’’
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का राजस्व 34 प्रतिशत बढ़कर 1,562 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़कर 94 करोड़ रुपये हो गया। मार्च, 2022 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 219.3 करोड़ रुपये था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 13 प्रतिशत बढ़कर 448.6 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सोमवार को कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव की वजह से लागत बढ़ने के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज तुलसियान ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2021-22 में मांग परिदृश्य में सुधार देखा है और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन हासिल किया है। लेकिन कच्चे माल की मुद्रास्फीति और उपलब्धता का मुद्दा हमारी वृद्धि को प्रभावित कर रहा है।’’
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का राजस्व 34 प्रतिशत बढ़कर 1,562 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 55 प्रतिशत बढ़कर 94 करोड़ रुपये हो गया। मार्च, 2022 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 219.3 करोड़ रुपये था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IPS के बाद अब 11 IAS अफसरों के हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी बने LDA वीसी

दोपहर में सोने से देवी लक्ष्मी हो जाती हैं खफा! आखिर क्यों?

प्रदोष व्रत: इन राशियों वालों को मिलेगा शिव जी से प्यार अपरंपार