बंगाल के राज्यपाल ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, ममता से संवैधानिक ढांचे के तहत काम करने का आग्रह किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 04:12 PM (IST)

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि “उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
धनखड़ ने ट्वीट कर यह भी कहा कि इस मौके पर राजभवन में क्रांतिकारी नेता के चित्र का भी अनावरण किया गया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि नेताजी की जयंती पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और इंडिया गेट कैनोपी में नेताजी की भव्य प्रतिमा- उन्हें उचित श्रद्धांजलि है। उन्होंने लिखा कि राष्ट्र को हमेशा प्रथम रखने के लिये उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
राज्यपाल ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ श्यामबाजार फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्यामबाजार में अपने भाषण के दौरान, धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं किया।

उन्होंने उनसे इस शुभ दिन पर संवैधानिक ढांचे में रहकर कार्य करने की शपथ लेने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News