टीएमसी महासचिव ने पार्टी नेता कल्याण बनर्जी की आलोचनात्मक टिप्पणी को नहीं दी तवज्जो

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:25 AM (IST)

कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी के परोक्ष हमलों को तवज्जो नहीं देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वे दोनों इस तथ्य से सहमत हैं कि ममता बनर्जी उनकी निर्विवाद नेता हैं।

अभिषेक की टिप्पणी पार्टी में कथित सत्ता संघर्ष और अगली पीढ़ी के नेताओं और अनुभवी नेताओं के एक वर्ग के बीच स्पष्ट मतभेदों के बीच आई है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कोविड-19 ​​से संबंधित सुझाव के लिए अभिषेक की आलोचना करते हुए पिछले हफ्ते कहा था कि वह ममता बनर्जी के अलावा किसी और को अपना नेता नहीं मानते हैं।

अभिषेक ने गोवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कल्याण बनर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी ही उनकी एकमात्र नेता हैं। इसमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी मेरी भी एकमात्र नेता हैं। कोई विवाद नहीं है, कल्याण बनर्जी ने जो कहा वह सही है।’’
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा कि कल्याण बनर्जी की टिप्पणी यह साबित करती है कि ‘‘पार्टी में कोई आलाकमान संस्कृति नहीं है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News