कुलाधिपति के तौर पर मेरी सहमति के बगैर 25 राज्य विवि के कुलपति नियुक्त किये गए :धनखड़

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:04 PM (IST)

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुलाधिपति के तौर पर उनकी सहमति के बगैर अब तक 25 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत सरकार द्वारा प्रोफेसर सोमा बंद्योपाध्याय को डायमंड हार्बर महिला विश्वविद्यालय (डीएचडब्ल्यूयू) के नए कुलपति के रूप में नियुक्त करने के 24 घंटों के भीतर धनखड़ ने यह आरोप लगाया है । इससे पहले राज्यपाल ने कुलाधिपति की हैसियत से कला संकाय के डीन प्रोफेसर तपन मंडल को कुलपति नियुक्त किया था, जिन्होंने ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ का हवाला देते हुये पद को स्वीकार करने से मना कर दिया था।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि राज्यपाल को सर्च कमेटी द्वारा चयनित नामों को मंजूरी देनी चाहिये और अगर वह अपनी सहमति नहीं देते हैं तो शिक्षा विभाग के पास अपने निर्णय पर आगे बढ़ने की शक्ति है।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘शिक्षा वातावरण - ‘शासक का कानून, कानून का शासन नहीं।’ कुलाधिपति की मंजूरी के बगैर 24 (अब 25) विश्वविद्यालयों में अवैध रूप से कुलपति की नियुक्ति की गयी।’’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने बयानों के लिये राज्यपाल की आलोचना की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News