तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने नगालैंड के मोन जिले का दौरा रद्द किया

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:06 PM (IST)

कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को बताया कि वह नगालैंड के मोन जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण अपने प्रतिनिधिमंडल को वहां नहीं भेजेगी। मोन जिले में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजन से मिलने मोन जाने वाला था।

तृणमूल की नेता और सांसद सुष्मिता देव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें यह पता चला है कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू है, इसलिए हमने मोन की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। हम निषेधाज्ञा हटने के बाद इलाके का दौरा करेंगे।’’
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगालैंड का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में चार सांसदों- प्रसून बनर्जी, सुष्मिता देव, अपरूपा पोद्दार और शांतनु सेन- तथा पार्टी प्रवक्ता बिस्वजीत देव के शामिल होने की घोषणा की गई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नगालैंड में हुई घटना की गहन जांच की मांग की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News