बंगाल में कोविड-19 के 701 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 01:02 AM (IST)

कोलकाता, 27 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 701 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,14,152 हो गई। राज्य में संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 19,450 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
उत्तर 24 परगना जिले में चार, कोलकाता और पश्चिम बर्धमान जिले में दो-दो जबकि दक्षिण 24 परगना, हुगली तथा दक्षिण दिनाजपुर में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 717 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 15,86,882 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 7,820 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान 37,180 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,02,22,744 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.31 प्रतिशत बनी हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News