पश्चिम बंगाल में मनाया गया भाई फोंटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 05:08 PM (IST)

कोलकाता, छह नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को त्योहारी मौसम के बीच भाई फोंटा उत्सव मनाया गया और इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

मिठाई की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं और कोलकाता के रेस्तराओं में भी दोपहर भोजन के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को भाई फोंटा की शुभकामनाएं! भाइयों और बहनों के बीच यह अटूट संबंध बना रहे तथा यह उत्सव और अधिक हर्ष-उल्लास और प्रेम से मनाया जाए।’’
वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी। भाजपा के राज्य कार्यालय में भी यह उत्सव मनाया गया। भाई फोंटा का उत्सव पश्चिम बंगाल में काली पूजा के एक दिन बाद मनाया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News