पश्चिम बंगाल में दीवाली और काली पूजा पर दो घंटे हरित पटाखे जलाने की अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 07:39 PM (IST)

कोलकाता, 27 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में दिवाली और काली पूजा पर केवल हरित पटाखों की अनुमति होगी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 26 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा कि दिवाली और काली पूजा की संध्या पर रात आठ बजे से 10 बजे तक हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।
अधिसूचना में कहा गया कि छठ पूजा पर शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी। इसके अलावा क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर 35 मिनट पटाखे जलाने की इजाजत दी जाएगी। अधिसूचना में कहा गया कि कोलकाता और आसपास के जिलों में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक वायु गुणवत्ता मध्यम/संतोषजनक स्तर पर थी।
बोर्ड के अध्यक्ष कल्याण रुद्र ने बुधवार को कहा, “अधिकारियों को आदेश का पालन कराने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है। हमारी टीमें पुलिस के सहयोग से स्थिति पर निगरानी रखेंगी।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News