कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है, निर्वाचन आयोग कराए बंगाल में उपचुनाव: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:16 AM (IST)

कोलकाता, 23 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव सात दिन के भीतर हो सकते हैं क्योंकि कोविड-19 की स्थिति “नियंत्रण” में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि भारत निर्वाचन आयोग, उप चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
बनर्जी ने सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, “अगर ऐसा है तो मैं प्रधानमंत्री से कहूँगी कि वह मंजूरी दें। अभी स्थिति ठीक है लेकिन अगर महामारी की तीसरी लहर आती है तो आप कुछ नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा, “हम इंतजार कर रहे हैं (निर्वाचन आयोग के फैसले का।) उपचुनाव जितना जल्दी हो सके करवाना चाहिए क्योंकि अभी कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसलिए मुझे लगता है कि सात दिन में वे चुनाव करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इतना ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News