कोलकाता में करंट लगने से दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:46 PM (IST)

कोलकाता, 18 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, गत दो दिन से जारी भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पतुली इलाके में इलेक्ट्रिक बॉक्स के नजदीक गड्ढे में मछली पकड़ने के दौरान करंट लगने से 22 वर्षीय सुजय मंडल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नजदीकी तलाब से पानी आने की वजह से गड्ढ़ा भरा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि हरिदेवपुर इलाके में जलजमाव के बीच मोटरसाइकिल से जा रहे मणिक बरुई की मौत करंट लगने से हो गई, उनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मणिक की मोटरसाइकिल टूट कर गिरे बिजली की तार के चपेट में आ गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संबंधित इलाकों की बिजली अस्थायी रूप से काटकर दोनों शवों को मौके से हटाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News