वेलकमहोटल ब्रांड के तहत और होटल खोलेगी आईटीसी

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:17 PM (IST)

कोलकाता, 13 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के साथ लॉकडाउन हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में आयी मंदी के बीच आईटीसी होटल्स घरेलू पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है तथा उसकी अपने वेलकमहोटल ब्रांड के तहत होटलों की संख्या बढ़ाने की योजना है।

आईटीसी समूह की 45,000 करोड़ रुपए की हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने कहा कि इस समय वेलकमहोटल ब्रांड के तहत देश भर में 19 होटल हैं और उसकी योजना एक साल के अंदर इसे 25 करने की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "आईटीसी वेलकमहोटल अगले 12 महीने में 25 होटलों वाला ब्रांड होगा।"
पिछले छह महीने में ब्रांड के तहत दो होटल खोले गए हैं। 10 जून को वेलकमहोटल तवलीन चैल का उद्घाटन किया गया जबकि करीब छह महीने पहले वेलकमहोटल शिमला खोला गया था। मार्च 2021 तिमाही में वेलकमहोटल अहमदाबाद और वेलकमहोटल पोर्ट ब्लेयर को नए तरीके से फिर पेश्स किया गया।

आईटीसी के कार्यकारी निदेशक नकुल आनंद ने कहा, "आतिथ्य सत्कार के विशिष्ट अनुभव पेश करने वाले समान सोच वाले भागीदारों के साथ सहयोग से देश में आईटीसी होटल की पहुंच मजबूत करने में मदद मिली है।"



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News