बंगाल में अंतिम चरण में 78.32 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया : सीईओ

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 12:37 AM (IST)

कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 78.32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में अंतिम चरण में 35 सीटों के लिये हुए मतदान में 78.32 प्रतिशत वोट पड़े।

उन्होंने बताया कि बीरभूम जिले में सबसे अधिक 84.04 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान कोलकाता में हुआ और यहां 59.46 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाला किया।

उन्होंने बताया कि मतों की गिनती दो मई को होगी ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News