बंगाल में कोरोना के रिकार्ड 9,819 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:04 PM (IST)

कोलकाता, 20 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,172 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि 13 अप्रैल के बाद से एक दिन में नए संक्रमण की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार कम से कम 46 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,652 तक पहुंच गयी।

इस बीच राज्य में 4,805 और मरीज स्वस्थ हो गए। अभी राज्य में स्वस्थ होने की दर 89.82 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 58,386 मरीजों का इलाज चल रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News