पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 09:09 PM (IST)

कोलकाता, 18 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने रविवार को कहा कि 17 अप्रैल को पांचवे चरण में 45 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में कुल 1.13 करोड़ मतदाताओं में से 82.49 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

शनिवार को जिन 45 सीटों पर मतदान हुआ उनमें उत्तर 24 परगना की 16, पूर्वी मेदिनीपुर और नदिया जिले की आठ-आठ, जलपाइगुड़ी की सात, दार्जिलिंग की पांच, और कलिमपोंग जिले की एक सीट शामिल है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी वर्धमान जिले में सबसे अधिक 86.04 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा जलपाइगुड़ी में 84.85 प्रतिशत, नदिया में 84.35 प्रतिशत, उत्तर 24 परगना में 80.56 प्रतिशत, दार्जिलिंग में 77.98 प्रतिशत और कलिमपोंग में 72.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में आठ चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह जिलों में 15,789 मतदान केन्द्रों में मतदान हुआ।
राज्य में पहले चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 फीसद, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत और चौथे चरण में 79.90 फीसद मतदान हुआ।

आफताब ने कहा कि हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर पांचवे चरण में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।
छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल , सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल और आठवें तथा अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News