बंगाल चुनाव ईसी पर्यवेक्षक

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:53 PM (IST)

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 11 और पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को नियुक्त करने का फैसला किया है। आयोग ने यह फैसला सीतलकूची जैसी किसी घटना को टालने के लिए एहतियात के तौर किया है जहां पिछले दिनों सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभी राज्य में चुनावों के लिए 55 पुलिस पर्यवेक्षक काम कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, "निर्वाचन आयोग ने पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात करने का फैसला किया है। हम नहीं चाहते कि सीतलकूची जैसी कोई घटना फिर से हो।’’
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, 33 सामान्य और 16 व्यय पर्यवेक्षक भी राज्य में चुनावों के लिए नियुक्त किए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News