कूचबिहार में गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच के लिए अदालत में जनहित याचिकाएं दायर

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:05 PM (IST)

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकूची इलाके में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच के अनुरोध को लेकर सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं।
उक्त घटना में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
याचिकाकर्ताओं ने मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का भी अनुरोध किया।
एक याचिकाकर्ता के वकील फिरदौस शमीम ने कहा कि अदालत से अनुरोध किया गया है कि सीआईएसएफ की उस कंपनी को पश्चिम बंगाल में चुनाव की ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया जाए जिसके जवानों ने सीतलकूची में गोली चलाई थी।
याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया कि 10 अप्रैल को हुई घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। एक अन्य याचिकाकर्ता के वकील रविशंकर चटर्जी ने बाद में कहा कि इस मामले को एक खंडपीठ के सामने शुक्रवार को पेश किया जा सकता है जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश टीबी एन राधाकृष्णन करेंगे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News