कोलकाता में फ्लाईओवर के पास लगी आग बुझाने का ममता बनर्जी ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 07:05 PM (IST)

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पूर्वी कोलकाता में स्थित बागुईआटी इलाके में सोमवार को एक मुख्य सड़क पर एक फ्लाईओवर के पास पड़े कचरे में आग लग गई जिससे दो लावारिस कारें जलकर खाक हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि वीआईपी रोड पर यातायात गार्ड के कार्यालय के पास अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर आग लगी दिखाई दी जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने 20 मिनट में उसे बुझा दिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दमदम क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उस रास्ते से लौट रही थीं जब उन्होंने फ्लाईओवर पर अपनी कार रुकवाई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अपनी कार से व्हीलचेयर पर उतरीं और कुछ देर तक आग बुझाने के काम का जायजा लिया।
अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने अग्निशमन मुख्यालय को फोन भी किया। वह पांच मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रहीं और फिर चली गईं।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण सिगरेट इत्यादि हो सकता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News