मेरी मंशा को मेरे कुछ सहयोगियों ने गलत ढंग से पेश किया: राजीव बनर्जी

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:04 PM (IST)

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के अंसतुष्ट मंत्री राजीव बनर्जी ने उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच शनिवार को कहा कि उनके कुछ सहयोगियों ने उनकी मंशा को गलत ढंग से पेश किया।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याओं को पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने की कोशिश की तो उनके कुछ सहयोगियों ने उनकी मंशा को गलत ढंग से रखा।

बनर्जी ने एक ‘फेसबुक लाइव सत्र’ के दौरान कहा कि वह धैर्यपूर्वक उस समय की प्रतीक्षा कर रहे है जब ‘‘पूरी तरह से लोगों की भलाई से संबंधित’’ उनकी शिकायतों का निवारण किया जायेगा।

वन मंत्री ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी प्रमुख (ममता बनर्जी) की तरह, मैं भी साधारण जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में विश्वास करता हूं, जो निस्वार्थ भाव से संगठन के लिए मेहनत करते हैं। हालांकि यदि मैं यह देखूं कि इन कार्यकर्ताओं को उनका उचित सम्मान नहीं मिल रहा है...अगर वे निराश हैं और दुखी है तो मैं शीर्ष नेतृत्व को उनकी भावनाओं के बारे में अवगत कराने की कोशिश करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के अनुशासन का कभी भी उल्लंघन नहीं किया जैसा कि कुछ ने दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी जनता की भलाई करने के मेरे मिशन के रास्ते में कोई बाधा आती है, तो मैंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष इसे रखने की कोशिश की। हमारे कुछ नेताओं ने मेरे विचारों को गलत तरीके से पेश किया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News