पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 10:45 PM (IST)

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 9,922 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 787 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,59,886 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 978 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.79 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 5,41,930 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब भी 8,034 लोग वायरस से संक्रमित हैं।


भाषा शुभांशि माधव माधव 0901 2240 कोलकाता जसजस आवश्यक .भोपाल प्रादे 159 मप्र वायरस मामले मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 541 नए मामले, 10 लोगों की मौत भोपाल, नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 541 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,47,977 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,701 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, विदिशा में दो तथा भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, एवं बैतूल में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 906 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 589, उज्जैन में 103, सागर में 149, जबलपुर में 244 एवं ग्वालियर में 211 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 140 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 149 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,47,977 संक्रमितों में से अब तक 2,36,247 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,029 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 826 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News