मूल रूप से दूसरे राज्यों से संबंध रखने वाले उद्योगपति बंगाल का आभिन्न हिस्सा हैं: ममता

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:16 AM (IST)

कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के ‘‘मूल निवासी और बाहरी’’ के मुद्दे पर बहस के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि मूल रूप से दूसरे राज्यों से संबंध रखने वाले उद्योगपति पश्चिम बंगाल का अभिन्न हिस्सा हैं और सरकार उन्हें पुष्पित-पल्लवित होने में मदद करने के लिए हर तरह का सहयोग देती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य के उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में उन्हें यह भरोसा दिलाया।
बनर्जी और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अक्सर ही भाजपा पर राज्य के बाहर से पश्चिम बंगाल में ''बाहरी'' लोगों को लाने का आरोप लगाया है।

पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री की यह पहली बैठक थी ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News