पश्चिम बंगाल में भाई पोंटा बहुत सामान्य ढंग से मनाया गया

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 07:39 PM (IST)

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के चलते पश्चिम बंगाल में इस बार ‘भाई फोंटा’ बहुत सामान्य ढंग से मनाया गया और राज्यभर में महिलाओं ने अपने भाइयों की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

इस बार इस त्योहार में उतना जोश देखने को नहीं मिला जो हर बार दिखता था। कुछ लोग ही उपहार खरीदने के लिए निकले, रेस्तराओं में भी बहुत कम ही लोग नजर आये जबकि हर बार इस मौके पर लोगों का भारी भीड़ रहती थी।

मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को इस पर्व की बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया भाई पोंटा (भाई दूज) के मौके पर सभी भाइयों एवं बहनों को बधाई।

वैसे कई नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य नेताओं ने पार्टी की महिला शाखा की सदस्यों के साथ यह त्योहार मनाया। शहर के हस्टिंग इलाके में भाजपा के नये कार्यालय में यह उत्सव मनाया गया और इस मौके पर महिला मोर्चे की प्रमुख अग्निमित्रा पाल मौजूद थीं।

दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में कई महिलाएं तृणमूल कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम को तिलक लगाती हुई नजर आयीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी सभी बहनों के लिए समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।’’
ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के एक अन्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कोविड-19 के चलते वह और उनकी बहनें इस साल यह त्योहार नहीं मना पायीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News