सीएजी ने बंगाल की 99 प्रतिशत खर्च, 100 प्रतिशत प्राप्ति को लेकर तारीफ की

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 06:11 PM (IST)

कोलकाता, 29 सितंबर (भाषा) ऐसे समय में जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चिंता जाहिर की है, सीएजी ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान तय लक्ष्य का 99.62 प्रतिशत खर्च और 100 प्रतिशत प्राप्ति हिसाब- किताब के सही मिलान को लेकर राज्य के वित्त विभाग की तारीफ की है।

सीएजी महालेखाकार (प्रशासन) और आईटीएसएम राहुल कुमार ने हाल में एक संदेश में विभाग से कहा कि यह उपलब्धि ‘‘पूरी प्रक्रिया में आपकी सक्रिय भागीदारी से संभव हो सकी, जिसकी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय ने सराहना की है।’’
कुमार ने राज्य वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस कार्यालय ने पहली बार कार्यालयीय वेबसाइट पर उपलब्ध लॉगिन सुविधा के माध्यम से वर्ष 2019-20 के लिए विभागीय लेन-देन में 99.62 प्रतिशत व्यय मिलान और 100 प्रतिशत प्राप्ति का मिलान किया है।’’
अधिकारी ने लिखा है, ‘‘इससे पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त लेखाओं में खर्च और प्राप्ति आंकड़ों का सही और पूरा ब्योरा सुनिश्चित हो सकेगा।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News