इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-अगस्त के दौरान 18.73 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:59 PM (IST)

कोलकाता, 28 सितंबर (भाषा) इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-अगस्त के दौरान 18 प्रतिशत से अधिक घटकर 26 अरब डॉलर रहा
भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने सोमवार को कहा कि एक साल पहले इन्हीं पांच महीनों में इन वस्तुओं का निर्यात 31.9 अरब डॉलर का था।

परिषद के अनुसार कुल 33 उत्पादों में से 28 के निर्यात में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गयी है।

ईईपीसी ने कहा कि संचयी आधार पर इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान 18.73 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन महेश देसाई ने कहा, ‘‘इसमें केई संदेह नहीं है कि निर्यात बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। इसका बड़ा कारण कोविड-19 संकट का बना होना है। हालांकि कुछ देशों मुख्य रूप से उत्तरी एशिया में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के संकेत हैं।’’
परिषद ने कहा कि 2020-21 के पहले पांच महीनों में लोहा, इस्पात, तांबा और जस्ते के निर्यात में सुधार है।

हालांकि मूल्यवर्धित लोहा और इस्पात उत्पादों के निर्यात में आलोच्य अवधि में 29.7 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
देसाई ने कहा कि महत्वपूर्ण मूल धातुओं को छोड़कर कुल मिलाकर निर्यात नकारात्मक दायरे में बना हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News